पथरदेवा विधानसभा की जनता शाही को देगी मुहतोड़ जबाब: रबुद्दीन नेता
कई हजार वोटो से विजयी घोषित होंगे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी: रबुद्दीन नेता
पथरदेवा विधानसभा चुनाव को लेकर सपाई कार्यकर्ताओं में है गहरी एकता: ब्रह्माशंकर त्रिपाठी
अमिट रेखा ,बघौचघाट देवरिया।। जनपद देवरिया के अंतर्गत विधानसभा पथरदेवा के चुनाव में कार्यकर्ताओं का दल बल अपने-अपने पार्टी को लेकर प्रचार- प्रसार करने में जुटा हुआ है। इसी बीच सपा के बहुचर्चिय नेता एवं उत्तर प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य माननीय रबुद्दीन नेता ने कहा कि इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा से आए प्रत्याशी शाही को जनता मुंहतोड़ जबाब देने वाली है। जनता विधानसभा में हुए कार्यो को देख रही है। इसे झूठा नही साबित किया जा सकता है। जातिवादी पार्टी भाजपा की सरकार ने इस क्षेत्र के गरीबो का रैन बसेरा उजाड़ दिया । इसका जीता – जागता सबूत बघौचघाट का बाजार है। जो लोग अपनी रोजी- रोटी के लिए गुमटी में दुकान करके चला रहे थे आज उनको उजाड़ने का कार्य भाजपा के सरकार ने किया , मवेसी हॉस्पिटल का झूठा बाहाना बनाकर लोगो को खदेड़ने का कार्य अगर किसी ने किया तो वह भाजपा की सरकार ने किया। आज यहां के मवेशियों को रखने वाली जनता बताये, किसान बताये, कितने मवेशियों का इलाज बघौचघाट में हो रहा है। कोई एक भी अस्पताल पर डॉक्टर को दिखा दे। जनता सब कुछ जान समझकर बैठी हैं। बस इंतजार है तो मतदान केंद्र पर साइकिल का बटन दबाने का । विधानसभा पथरदेवा में अगर कोई सभी वर्गों पर ध्यान देने वाला है तो वह सपा की सरकार है और इसी पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से दलितों के दुखों को हरने वाले पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी आज कई हजार वोटो से विजयी घोषित होने जा रहे है। मैं रबुद्दीन नेता आज ताल ठोकर भाजपा को चुनौती देता हूं। की इस बार पथरदेवा में सपा की जीत होगी। आगे पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि हमारे सपाईयों में गहरी एकता है और हमे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है। कि वे घर- घर सपा सरकार की नीतियों को बताने का कार्य कर रहे है। पथरदेवा की जनता के लिए कई रोजगार हमने दिए है। और इस बार चीनी मिल लगाने का कार्य किसानों के हित में मैं करने जा रहा हूं। बेरोजगारी को पथरदेवा विधानसभा से मिटाने का कार्य सिर्फ सपा की सरकार ही कर सकती है।
More Stories
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*