सखिनी आदर्श प्राथमिक विद्यालय की नही हुई रंगाई पोताई-
अमिटरेखा ब्यूरो , बघौचघाट देवरिया। जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे संचालित आदर्श प्राथमिक विद्यालय की दशा बतर बनी हुई है। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। शासन के द्वारा आदेश जारी की गई है कि मतदान केंद्रों की भवन , विद्यालय में शौचालय, व ग्राउंड की सफाई व रंगाई पोताई का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। परन्तु मिली जानकारी के मुताबिक़ ग्राम सभा सखिनी मे चल रहे आदर्श प्राथमिक विद्यालय के भवन की अभी रंगाई पोताई का कार्य नही हुआ है। इस सम्बंध में जब विद्यालय के हेड मास्टर हसनैन सिद्दीकी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया कि ग्राम प्रधान से रंगाई पोताई व सफाई के बारे में कहा गया था प्रधान ने कहा कि कार्य योजना में भेजी गई है। आने पर रंगाई पोताई का कार्य सुरु किया जाएगा। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर ने कहा कि अगर साफ सफाई व रंगाई का कार्य समय से नही हो हुआ तो हम अपने ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराने का कार्य करेंगे उनका जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।
इसी संदर्भ में जब पथरदेवा ब्लाक के बी.डी.ओ. साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम अभी सचिव से बात कर रहे है। यह हमारी प्रथम प्राथमिकता है। ग्राम प्रधान कब कराएंगे हम उनका इन्जार नही करेंगे। इसको जल्द से जल्द कराया जाएगा।
सखिनी आदर्श प्राथमिक विद्यालय की नही हुई रंगाई पोताई-
1134200cookie-checkसखिनी आदर्श प्राथमिक विद्यालय की नही हुई रंगाई पोताई-
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत