July 27, 2024

प्रत्येक रात्रि को 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज 21 अप्रैल 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कोविड 19 के बढते प्रभाव को नियंत्रित व नियंत्रण हेतु शासन की मंशानुरूप प्रत्येक रात्रि को शाम 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ्यू का निषेधाज्ञा लागू किया है ।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमण की संख्या बढने तथा शासन द्वारा प्रत्येक शनिवार व रविवार को भी कर्फ्यु लागू रहेगा । यह कर्फ्यू शुक्रवार की शाम 8 बजे से शनिवार,रविवार सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा । कर्फ्यू परिधि में आवश्यक बस्तु एवं आवश्यक तथा आपाकालिन सेवाऐं संचालित रहेगी । इसके लिए यात्रा करने वाले ब्यक्ति के पास बैध टिकट व चिकित्सा सम्बन्धी सेवाऐं रहना आवश्यक होगा । आवश्यक सेवाएं स्वास्थ्य ,सुरक्षा, आपातकालीन सेवाएं कोषागार बिजली, पानी,दूध,मेडिकल,प्रेट्रोल,व अन्य आवशायक बस्तु ,स्वच्छता सार्वजनिक परिवहन, नगर पालिका, नगर पंचायत स्वच्छता कार्यक्रम संचालित रहेगी । निजी चिकित्सक डॉक्टर, नर्सिग , स्वास्थ्य पैरामेडिकल गर्भवती महिलाएं और अन्य रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन से आने जाने वाले व्यक्ति की टिकट के आधार पर सेवाएं संचालित रहेगी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मास्क सामाजिक दूरी आवश्यक है। मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले व्यक्ति पर प्रथम बार में ₹1000 तथा दूसरी बार में अधिकत्म ₹10000 का जुर्माना किया जा सकता है मास्क की अनिवार्य सुनिश्चित करना आवश्यक होगा । कर्फ्यू के दिन उच्चाधिकारी व पुलिस मार्ग, चौराहा पर भ्रमण कर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करेंगे । इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपयोगिता को बनाए रखने हेतु संचालित सेवाएं रहेगी। कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह में बंद स्थानों पर 50 व्यक्ति व खुले स्थान पर 100 ब्यक्तियो को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहना तथा सेनेटाइजर का प्रयोग व सावधानियां जरूरी होगी । अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति होगे। सार्वजनिक परिवहन को विशेष रुप से राज्य परिवहन बसों में 50% की क्षमता के साथ यात्रियों का संचालन किया जाएगा ।

60070cookie-checkप्रत्येक रात्रि को 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा