अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बा निवासी रमजान उम्र लगभग 55 वर्षीय बीती रात में इन्तकाल हो गया।रमजान जो स्वतंत्र भारत अखबार के पत्रकार एवं जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के सदस्य भी हैं। रमजान बड़े ही मृदुल एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति होने के नाते इनका समाज में अच्छा पहचान भी है। रमजान के एकलौते लड़के सोनू ने बताया कि रविवार की देर रात में अचानक बीपी लो हो गयी।उसके बाद स्थानीय डाक्टरों से इलाज के बाद गोरखपुर के डाक्टरों को दिखाये जहाँ इलाज के दौरान ही बीती देर शाम में इन्तकाल हो गया।जिनका जनाजा आज दोपहर 1बजे उनके पैतृक आवास से कस्बे के मस्जिद पर ले जाया जाएगा वहाँ नमाज अदा करने के बाद अन्तिम संस्कार हो गया है ।इनके इन्त्काल होने से पूरे कस्बे के साथ पत्रकार भाइयों में गहरा शोक ब्याप्त है। बृजमनगंज क्षेत्र के पत्रकार कुलदीप मोदनवाल, प्रमोद गौड़, जयसिंह, मुनीर आलम(डब्बू) इनामुल्लाह, सुभाष चंद्र यादव, वेद पूरी, मुनीर आलम(राजन) गौरव जायसवाल, जगदम्बा जायसवाल, राम उजागिर यादव, विनय पाठक, रामकृष्ण जायसवाल, मधुर श्याम, आदि
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप