December 10, 2023

परसौनि मे युवती ने लगाई फांसी, मौके पर ही मौत

Spread the love


विनय कुमार मिश्र
अमिट रेखा
नकहनी भटनी देवरिया
यह घटना देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनि गाव की है । अवगत करा दे की आज दिन मे खबर मिली कि परसौनि गाव मे किसी कारणवश एक युवती ने आज आत्म हत्या कर लिया । अमिट रेखा की टीम जब वहाँ पहुची तो गाव के लोग तरह तरह के अटकले लगा रहे थे । वहाँ पर उपस्थित लोग कई तरह की बातें कह रहे थे ।कोई युवती की मृत्यु का कुछ कारण बता रहा था तो कोई कुछ । अंततः सफलता तब मिली जब अमिट रेखा की बात युवती की माँ से हुई । सच्चाई का पता तब चला जब युवती की माँ ने बताया । युवती का नाम शबाना खातून है जिसकी उम्र 15 वर्ष थी । शबाना की माँ ने बताया कि उसकी मानसिक हालत काफी सालो से खराब थी जिसका इलाज चल रहा था । यही कारण रहा की उसने बिना सोचे समझे पंखे से लटक कर सुबह 7 बजे खुद खुशी कर ली ।हम सभी लोग खेत और अन्य कारणों से बाहर गए थे तभी यह घटना घटित हुई ।इस सम्बंध मे शबाना की माँ जिनका नाम शकिना खातून है उन्होंने भटनी थानाध्यक्ष को एक निवेदन भरी तहरीर भी दी है जिसमें उन्होंने शबाना की मानसिक स्थिति को ही उसकी खुद खुशी का जिम्मेदार बताया है ।

2910cookie-checkपरसौनि मे युवती ने लगाई फांसी, मौके पर ही मौत