अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव
खजनी ब्लॉक के ग्राम सभा रावतडाडी में श्रीमत भागवत कथा का आयोजन सात दिनों से चल रहा था जिसमें ग्रामवासियों नें कथा का भरपूर आनंद लिया वही ग्रामवासियों का यह कहना है की इस कथा से पुरे गाँव का वातावरण सांत और शुद्ध हो गया है यही ग्राम वासियों का यह भी कहना है रावतडाडी की धरती पर पहली बार भागवत कथा का पाठ होने से पूरा ब्रम्हांड शुद्ध हो गया कथा के समापन में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव द्वारा कथा वाचको को अंगवस्त्र भेंट किये और साथ में 51सौ रुपए भी भगवान श्री कृष्ण की शादी में कलाकारों को पुरस्कार के रुप में दिए वही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव का यह भी कहना है कि मेरे ग्राम वासियों को श्रीमद् भागवत कथा का अनुसरण करने वाले कथावाचक श्री सच्चिदानंद वेदांता जी का मैं आभार व्यक्त करता हूं मेरे ग्राम सभा में पधार कर अपनी मधुर वाणी से भगवत कथा का रसपान कराया और साथ ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव का यह भी कहना है भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि मेरे ग्रामसभा रावतडांड़ी में सुख और समृद्धि की वर्षा होती रहे ! और उनका यह भी कहना है कि मुझे इस बार अगर ग्राम वासियो का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो मैं पूरी तरह से बिना किसी भेदभाव से सेवा करता हूं और करता रहूंगा एवं एक आदर्श ग्राम बनाने की कोशिश करूंगा !
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा