अमित रेखा राजेश कुमार यादव
भीमपुर गौरा देवरिया
रामपुर का थाना थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत छठ समारोह में लाइन लगाते वक्त हो गई
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुर में शोभा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री मुकुंद प्रसाद के यहां छठ समारोह था जिसमें गांव के ही रोहित चौहान पुत्र दशरथ चौहान उम्र 23 वर्षघर का सजावट कर रहा था इसी बीच वह लाइट के चपेट में आ गया जल्दी-जल्दी में गांव वालों ने उसे जिला अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृ जिस वक्त घटना घटी उसकी मां भी कहीं रिश्तेदारी में छठ समारोह में गई हुई थी पिता मुंबई मैं रह कर रोजी रोटी का कार्य करते हैं मृतक दो भाइयों में छोटा है एक बहन है जो मौत की घटना से मां बेटी का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है
29400cookie-checkकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई