October 12, 2024

प्रेस विज्ञप्ति
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक दिसम्बर 30,2020

Spread the love

विषेश किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक

  पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में आज दिनांक 30 दिसंबर 2020 को पुलिस लाइन महराजगंज में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक बैठक  निवेश कटियार अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक का शुभारंभ अधिकारियों  के दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात निम्न एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

1- पुलिस द्वारा प्राप्त देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों, लावारिस शिशूऔ,पाक्सो एवं अन्य धाराओं मेंं संदर्भित बालिकाओं को प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के संदर्भ में।
2- महिला एवं बच्चों को स्थानीय पुलिस थाना के बाल कल्याण अधिकारी, महिला कांस्टेबल,एन जी ओ, चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण एवं महिला कल्याण विभाग के साथ मिलकर “बाल भिक्षावृत्ति के उन्नमुल्लन हेतु सघन जागरूकता अभियान” एवं “मिशन शक्ति अभियान ” के सन्दर्भ में।
3– भारत नेपाल सीमा क्षेत्र मे आने वाले मुख्य रास्ते,बस स्टैंड,आटो स्टैंड आदि स्थानों पर बार्डर क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के माध्यम से मानव तस्करी केस हेतु निगरानी एवं कानूनी कार्रवाई के सन्दर्भ में।
4- सभी पुलिस थानों में बाल कल्याण अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर लिखने एवं बाल/ महिला हेल्पडेस्क के संचालन के सन्दर्भ में।
उपरोक्त एजेंडों पर चर्चा करते हुए निम्न निर्णय लिया गया।
अगले बैठक में बच्चों का मिसिंग का ब्योरा प्रत्येक थानो से बाल कल्याण अधिकारी से मांगा गया ,
एवं सभी थानों पर बाल कल्याण अधिकारी के नाम व मो.न. लेखन के साथ ही साथ बच्चों से संबंधित हर थानों पर बाल कल्याण अधिकारी को एक रजिस्टर रखना होगा।
इसी क्रम में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन सघन जागरूकता अभियान एवं मिशन शक्ति अभियान पर कार्य करने है।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बैठक प्रति माह किया जाएगा।एवं सभी के साथ सामंजस्य बना कर मानव तस्करी रोकने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में चर्चा कर AHTU प्रभारी शकील अहमद जी बताया कि कहीं भी किसी भी प्रकार की मानव तस्करी होते देखे तो हमें तत्काल सुचित करें। बैठक में एसएसबी 66 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री ब्रजित ,22 वीं के मनोज सजनवाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी,मानव सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मणि त्रिपाठी,एपीओ महराजगंज, प्लान इंडिया,चाइल्ड लाइन महाराजगंज के केंद्रीय समन्वय श्री श्याम सिंह,नौतनवा चाइल्डलाइन ओम प्रकाश, बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद,जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री डी सी त्रिपाठी एवं महाराजगंज जनपद के सभी थानों से नामित बाल कल्याण अधिकारी व महिला कॉन्स्टेबल आदि लोग उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के मानव तस्करी रोध स्वरक्षा कार्यक्रम के इंटरवेंशन ऑफिसर श्री श्रवण कुमार ने किया एवं बताया कि हमारी संस्था पिछले 4 वषों से भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने हेतु कार्यरत हैं। धन्यवाद चाइल्डलाइन उप केंद्र निचलौल के टीम सदस्य पिंटू कुमार के द्वारा दिया गया।

20090cookie-checkप्रेस विज्ञप्ति
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज दिनांक दिसम्बर 30,2020