पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोठीभार का किया गया औचक निरीक्षण*
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
आज दिनांक-30-12-2020 को पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज द्वारा थाना कोठीभार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया।
थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आंगतुक रजिस्टर, मालखाना, महिला व पुरूष हवालात का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों की जानकारी ली। अभिलेखों के उचित रख रखाव के लिए उन्होने थाना प्रभारी को निर्देशित किया।आगंतुक रजिस्टर में अंकित शिकायतों के विषय में जानकारी लेने के बाद उनके निस्तारण की स्थितियों की पूंछतांछ की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
दिनांक-30-12-2020
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..