* अमिट रेखा देवरिया ब्यूरो* प्रदेश सरकार की चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले आगामी 19 मार्च से 24 मार्च तक के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर दी गयी है तथा अधिकारियों को इसके आयोजन की जिम्मेदारियां उन्हे सौपी गयी है एवं सभी कार्य बिन्दुओं एवं तिथि अनुसार नोडल अधिकारी एवं आयोजनकर्ता अधिकारी नामित किये गये है। यह जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने देते हुए बताया है कि 19 मार्च को टाउनहाल आडिटोरियम में प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेस वार्ता एवं चार वर्ष पूर्ण होने पर तैयारी की गयी फिल्म का डिजिटल प्रसारण किया जायेगा। 12.30 बजे से 2 बजे तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जायेगा। इसके उपरान्त 2 से 2.30 बजे अतक विकास भवन गांधी सभागार में प्रभारी मंत्री जी की प्रेस वार्ता एवं 4 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। *20 मार्च को सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होगें जनसभा, शिलान्यास/लोकार्पण के कार्यक्रम* 20 मार्च को जनपद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में जन सभाओं का आयोजन, जिनमें मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधान सभा क्षेत्र में कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण सांसद/विधायक की उपस्थिति में किया जायेगा। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि साुनिश्चित किया जायेगा। इस क्रम में विकास खण्ड रामपुरकारखाना, देवरिया सदर, सलेमपुर, भाटपाररानी, बरहज, रुद्रपुर एवं पथरदेवा में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिये नोडल अधिकारी लगाये गये है। ‘ *मिशन किसान कल्याण’ कार्यक्रम का होगा आयोजनः* – 21 मार्च, 2021 को सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में ‘मिशन किसान कल्याण’ कार्यक्रम आयोजित होगें, जिसके नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी आयोजनकर्ता अधिकारी बनाये गये है। इस दिन ‘मिशन व्यापारी कल्याण’ के रूप में प्रत्येक नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों के सम्मेलनों का आयोजन/टूलकिट/ऋण वितरण तथा प्रगतिशील व्यापारियों व लघु उद्यमियों का सम्मान किया जायेगा। इन सम्मेलनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहडी पटरी व ठेला व्यापारी आदि को सम्मिलित किया जायेगा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।
‘ *मिशन शक्ति’ के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम:-* 22 मार्च, 2021 को ‘मिशन शक्ति’ के अंतर्गत विकास खण्ड भटनी, तरकुुलवां, गौरी बाजार, भागलपुर, लार, बनकटा, भलुअनी में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जिसके तहत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियो स्क्वाॅड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा।
*23 मार्च को मिशन रोजगार के तहत आयोजित होगा कार्यक्रमः* – इस दिन आई0टी0आई0 परिसर में ‘मिशन रोजगार’ के अन्तर्गत युवाओं के कल्याथार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमतावृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण/टूल किट वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। इन सम्मेलनों में अन्य के अतिरिक्त युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।
‘ *मिशन श्रमिक कल्याण’ के भी होगें कार्यक्रम आयोजितः* – 24 मार्च, 2021 को ‘मिशन श्रमिक कल्याण’ के अंतर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन आयोजन किया जायेगा जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी/प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेंगे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र