July 27, 2024

जर्जर विद्यालय निलामी हेतु बैठक

Spread the love


 सरकारी रकम पर ग्रामवासी नहीं हुए तैयार अमिट रेखा इमरान अंसारी मेहरौना लार।आज दिनांक 17 मार्च को 10  बजे  रतनपुरा जनपद देवरिया के प्राथमिक विद्यालय पर जर्जर उच्च प्राथमिक विद्यालय की नीलामी के लिए गांव के लोग एकत्रित हुए   प्रधानाध्यापक ने आफताब बताया कि इस भवन का सरकारी लागत  1 लाख 17 हजार 24 रुपया है इसके ऊपर अगर कोई देगा उसे जर्जर भवन को उसके हवाले किया जाएगा परंतु गांव के कोई व्यक्ति भी  इतनी रकम देने की बात नहीं कही गांव वालों को रकम काफी अधिक लग रहा था। इस  प्रकार नीलामी के लिए कोई तैयार नहीं हुआ।  प्रधानाध्यापक  ने बताया कि विद्यालय परिसर में स्थित जर्जर भवन मूल भवन के ध्वस्तीकरण हेतु ग्राम वासियों के समक्ष शासन के द्वारा निर्धारित मलबे का  मूल्य 1 लाख 17 हजार ₹24 रखा गया था इस पर किसी ग्राम वासियों  का तैयार ना होने से यह बैठक अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया। इस बैठक में शिक्षक संकुल आशुतोष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव, संतोष सहानी, जंगल यादव, वीर बहादुर गोंड़, रमेश प्रसाद, संजय यादव, मनोज यादव, रमाशंकर यादव, छठ्ठू यादव, योगेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, राहुल यादव, कुणाल यादव, विकास साहनी, नीतीश कुमार, पवन यादव, सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।

49060cookie-checkजर्जर विद्यालय निलामी हेतु बैठक