September 8, 2024

प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर योग साधको द्वारा शोभा यात्रा व महापरसाद वितरण

Spread the love

प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर योग साधको द्वारा शोभा यात्रा व महापरसाद वितरण

अमिट रेखा/दिलीप कुमार भारती/मंडल क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर भी हुआ राममय सेवक- धर्मेंद्र योगी

गोरखपुर के होम फिटनेस एवं संस्थान के द्वारा प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक योग साधकों द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकालकर महाप्रसाद वितरण किया गया वह मंगला आरती रामचरितमानस पाठ के साथ किया गया योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने प्रभु श्री राम जी के आगमन पर समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए अपने साधकों को बताते हैं कि प्रभु के आगमन पर पुनः इस धरा का उधार हो गया हमे गर्व है कि हम सभी के जीवन में यह मनोहर दृश्य देखने को प्राप्त हुआ। धर्मेंद्र प्रजापति ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों को अपने फिटनेस संस्थान के साधको द्वारा गोरखपुर की पावन गुरु गोरखनाथ की धरती पर करते रहते हैं और सभी को योग के साथ-साथ धर्म संस्कृति आध्यात्मिक के जानकारियां व उन्हें जोड़ने का कार्य करते रहते हैं । धर्मेंद्र प्रजापति जी तो 2018 से निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं और अभी गोरखपुर के आठ पार्कों में निशुल्क सेवाएं प्रतिदिन चलाकर सभी को स्वस्थ करने का एक दृढ़ संकल्प लेकर चल रहे हैं और इस गोरखपुर नगरी को हरिद्वार नगरी जैसा बनाने में प्रयासरत प्रयास में लगे हुए हैं सिर्फ इतना ही नहीं योगाचार्य जी के पास आर्थिक साधन न होने के कारण वह अपने साधको के साथ मिलजुल कर खुशियां बांटने का कार्य करते रहते हैं। शोभा यात्रा में डॉ. सिद्धार्थ त्रिपाठी, डॉ. नरेंद्र सिंह, घनश्याम मिश्रा, फरसा बाबा परशुराम जी, परशुराम निषाद, व्यास चौरसिया, मुकेश साहनी, आलोक गुप्ता, विनोद शुक्ला, तथा सैकड़ो नारी शक्तियां शोभा पांडे, तरुणा चेतननी, सोनू मौर्य, उमा त्रिपाठी, नीलू यादव, साधना पांडे, बिनु राय, वीणा पांडे, , आभा सिंह, रतना यादव, श्वेता साहनी, मंजू कुशवाहा इत्यादि सम्मिलित रहे।

153000cookie-checkप्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर योग साधको द्वारा शोभा यात्रा व महापरसाद वितरण