July 27, 2024

पूर्व कैबिनेट मंत्री के आगमन पर मेहाहरहंगपुर में फरियादियों की लगी भीड़ , घण्टो चली वार्ता

Spread the love

पूर्व कैबिनेट मंत्री के आगमन पर मेहाहरहंगपुर में फरियादियों की लगी भीड़ , घण्टो चली वार्ता

यूरिया की बोरी की वजन कम, मूल्य अधिक – त्रिपाठी

फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन पर पहुचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी

उद्घाटन प्रतियोगिता में बोले पूर्व कैबिनेट मंत्री- आजीवन करेंगे विद्यालय का विकास

अमिट रेखा पथरदेवा देवरिया। मदनी इंटर कालेज मेहाहरहंगपुर के क्रीड़ांगन में शनिवार 20 जनवरी को मदनी ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी रहे। श्री त्रिपाठी की आने की खबर सुनकर क्षेत्र के सैकड़ो लोग अपनी फरियाद लेकर सपा के वरिष्ठ नेता मुहम्मद फकरुदीन के दरवाजे पर पहुच गए। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने घण्टो लोगो की समस्याओं को सुना तथा कानून व्यवस्था सहित सरकार के कार्यो पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार झूठ बोलती है कि वह गरीबो की सरकार है पहले यूरिया 50 किलो की बोरी आती थी आज किसानों को वर्त्तमान सरकार गुमराह कर 45 किलो की यूरिया की बोरी बेच रही है तथा कीमत में कोई कमी नही की गई है। जो यूरिया पहले कीमत में 50 किलो मिलती थी आज उसी कीमत में 45 किलो मिल रही है। अंत मे कहा संविधान को बचाने के लिए जनता को आगे आना पड़ेगा। घण्टो वार्ता के बाद श्री त्रिपाठी क्रीड़ांगन में पहुचे और फीता काट कर फ़ुटबाल मैच का उद्घाटन किया। मुख्यातिथि श्री त्रिपाठी को माला पहनाकर सपा नेता फकरुदीन ने स्वागत किया तथा उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया इस दौरान नेता फकरुदीन के द्वारा पधारे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तथा अंग वस्त्र भेंट किया गया। उद्घाटन के अवसर पर सपा के जिला महासचिव मंजूर हसन ने कहा कि मेहा गांव में फुटबॉल महाकुम्भ आयोजित कर सपा नेता फखरुद्दीन खान एक मिसाल पेश कर रहे है। जो युवाओं के लिए उचित माध्यम साबित हो रहा है। अपने संबोधन में मुख्यातिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वांचल में फुटबॉल की प्रतिभाएं अब निखर रहीं है। क्षेत्रीय युवक युवतियां अब देश और विदेश स्तर तक पूर्वांचल का नाम रोशन कर रहीं है एवं गाव का भी नाम रोशन हो रहा है । आगे कहा कि मदनी इण्टर कालेज का विकास और निम्न निर्माण का कार्य मैं जब तक जिंदा रहूंगा करता रहूंगा उन्होंने कहा समस्त कमियों को धीरे धीरे पूरा कर दिया जाएगा। फुटबाल मैच बिहार और दिल्ली के बीच खेला गया।
जिसमे बिहार ने दिल्ली को एक गोल से परास्त कर दिया। इस अवसर पर मुख्यरूप से सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव , नेता – सुभाष पाठक, बैजनाथ मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार मल्ल , भगवती मिश्र,अमीरुद्दीन सिद्दीकी, प्रधानाचार्य हामिद वारसी, ग्राम प्रधान बघौचघाट रामबेलाश यादव , ग्राम प्रधान मेहा अब्बास, बकर , अमजद खान,असलम खान, मंजूर हसन , तल्हा खान, सुहैल सिद्दीकी, मदीना ,अशरफ खान, आदि लोग उपस्थित रहे। फ़ुटबाल मैच की कमेंट्री अब्दुल रब्ब ने किया।

152930cookie-checkपूर्व कैबिनेट मंत्री के आगमन पर मेहाहरहंगपुर में फरियादियों की लगी भीड़ , घण्टो चली वार्ता