पूर्वांचल को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य – शशांक मणि त्रिपाठी
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया
जनपद देवरिया के पूर्व सांसद जनरल श्री प्रकाश मणी त्रिपाठी के पुत्र जागृति उद्यम केंद्र के संस्थापक शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि मैं पूर्वांचल को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे लेकर जाना चाहता हु।इसी वजह से मैं अपने पैतृक निवास बरपार में करोड़ों की लागत से 6 एकड़ में एक उद्यम केंद्र भवन तैयार करवा रहा हु जिसमे युवा लोगो और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण में छोटे उद्योग विकसित करने का तरीका एवं छोटे उद्योगों द्वारा निर्मित तैयार मॉल को उचित बाजार में बेचने का कार्य किया जायेगा। आगे कहा कि उद्यम से भारत निर्माण और स्थानीय रोजगार सृजन के लक्ष्य को साथ लेकर जागृति उद्यम केंद्र पूर्वांचल के लोगों में उद्यमिता के प्रति जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों को उनके उद्यम को बढ़ावा देने के लिए एक संस्थागत प्रयास है। वर्तमान समय में 35 ऐसे उद्यम है जो जागृति की सेवाओं का लाभ ले रहा है तथा 2,000 से ज्यादा लोगों को इस उद्यमों के माध्यम से रोजगार प्राप्त है जिसमें एग्रो प्रोसेसिंग हस्तशिल्प परिधान और स्वास्थ्य से जुड़े हुए उद्यम शामिल है। इसके आगे श्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरी सोच है की इस तरह के उद्यम केंद्र पूरे पूर्वांचल में बनवाया जाए जिससे कि पूर्वांचल के लोगों को रोजगार हेतु कहीं बाहर न जाना पड़े।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा