November 21, 2024

पक्की सड़क का पुल हुआ जर्जर, दे रहा मौत को दावत

Spread the love

पुल न बनने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय

तमकुहीराज।  कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील अंतर्गत सेवरही विकासखंड के सरया खुर्द में स्थित पुराना पुल हुआ जर्जर।

 

    गौरतलब है कि तमकुहीराज विधानसभा के सरया खुर्द से रामपुर राजा जाने वाली पक्की सड़क का चखनी ड्रेन से आने वाली पुरानी पुल पूर्ण रूपेण जर्जर हो गई है। जिससे स्थानीय सरया खुर्द , रामपुर राजा, छपरा अहिरौली के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल जब से बना हुआ है दुबारा आज तक कभी निर्माण नही हुआ है। यहां एक बार पूर्व में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिर गया है। ईश्वरीय देन से कोई हताहत नहीं हुआ है, परन्तु अब यह पुल खुलेआम मौत का दावत दे रहा है। सरया खुर्द निवासी संजीव पांडेय, विनोद चौहान, रोशन गोंड आदि लोगों का कहना है कि यह पुल का पुनर्निर्माण होना जनहित में परम आवश्यक है। यहां बगल में ही रामपुर राजा में महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है जो दो मंजिल बनकर तैयार हो गया है। बहुत जल्द ही महाविद्यालय में पठन पाठन का कार्य शुरू होने वाला है जो इस क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस महाविद्यालय में आवागमन हेतु यह एकमात्र पक्की सड़क है, जिसके पुरानी नहर की पुल जर्जर हुआ है। शीघ्र ही विभाग के अधिकारियों द्वारा पुल का पुनर्निर्माण कराने के लिए स्थानीय ग्रामीण नीरज पांडेय, ग्राम प्रधान वीरेंद्र ओझा, रामबहादुर भारती, बृजेश चौहान, रफीक अंसारी, हैप्पी गोंड, गौरीशंकर कुशवाहा, सुदर्शन भारती, पंकज यादव, कलामुद्दीन अंसारी, वीरेन्द्र पांडेय, अवधेश गिरी, जयप्रकाश कुशवाहा, अजीत मिश्रा सहित कई लोगों ने इस खबर के माध्यम से अपील किया है।

143620cookie-checkपक्की सड़क का पुल हुआ जर्जर, दे रहा मौत को दावत