July 27, 2024

भू-राजस्व तथा विभिन्न विभागों की प्राप्तियां व प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की गयी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण ए0आर0टी0ओ0आर0सी भारती तथा तहसीलदार न्यायिक राम नरेश चन्द को स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया । नगर पालिका व पंचायतों द्वारा राजस्व कर में कम वसूली के प्रति सचेष्ट करते हुए निर्देश दिया कि वसूली बढा़ये । उन्होने कहा कि वसूली के आधार पर ही शासन से बचट मिलेगा । स्टाम्प देय,आबकारी,ब्यापार कर,परिवहन,विद्युत,वानिकी व अलौह एंव खनन की बकाये राजस्व हेतु आर0सी0 जारी कराते हुए वसूली को तत्परता के साथ तहसीलदार कराये ।
उन्होने सभी एस0डी0एम0व तहसीलदार पुरानी धाराओ को पांच साल से अधिक समय वाले मुकदमो का निस्तारण जल्द से जल्द करते हुए धाराओ को बन्द करें । धारा 80 में निर्धारित समय में निस्तारण करें,अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।स्वामित्व योजना के अन्तर्गत मैपिंग के कार्यो को पूर्ण कराये ।
बैठक में एस0डी0एम0निचलौल,नौतनवा,फरेन्दा,अपर एस डी एम अविनाश कुमार,अभय कुमार गुप्ता सहित सभी तहसीलदार व नगर पालिका व पंचायत अधिशासी अधिकारी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

900cookie-checkभू-राजस्व तथा विभिन्न विभागों की प्राप्तियां व प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की गयी