September 16, 2024

पैसिया बाबू में किशोरी मेले का आयोजन

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज जनपद के नौतनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पैसिया बाबू में किशोरी मेले का आयोजन सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेक थ्रू संस्था द्वारा किया गया जिसमें सभी लोगों ने किशोरियों के अधिकारों को लेकर शिक्षा सरकारी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और खास तौर पर बच्चियों के सुरक्षा को लेकर सुरक्षित माहौल पर बातचीत किया। और किशोर और किशोरियों के द्वारा नाटक, गीत, नृत्य, चार्ट पेपर अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ तनिष्का जी द्वारा समाज में हो रहे लिंग आधारित भेदभाव, घरेलू हिंसा और सुरक्षित माहौल को लेकर बात करते हुए बताए की कहीं ना कहीं जानकारी के अभाव के कारण हिंसा दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ।अगर थोड़ी सी जानकारी और सतर्कता बरती जाए तो हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है । वही एसआई प्रवीण सिंह के द्वारा मिशन शक्ति के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। और अंजनी ओझा ने कैरियर को लेकर सभी के साथ अपने जिंदगी कि घटनाओ को साझा किया कि वह कितनी परिश्रम करके यहां तक पहुंची है।वही ग्राम प्रधान आदित्य प्रताप सिंह ने कहा महिला उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर हमारे किसी बहन बेटियों का कोई उत्पीड़न करेंगा तो हम सब मिलकर कर उसे सजा दिलाने का कार्य करेंगें । इस मौके पर ग्राम प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, एसआई प्रवीण सिंह, महिला आरक्षीअंजलीओझा,आंगनवाड़ी आशा, सहित सृष्टि सेवा संस्थान से सामुदायिक विकासकर्ता आसमिन ,सुनील और पियर एजुकेटर अंजलि भी उपस्थित रही।

8550cookie-checkपैसिया बाबू में किशोरी मेले का आयोजन