अमिट रेखा – राकेश कुमार वर्मा
दुदही – कुशीनगर
दुदही समाजसेवी अजीब आलम द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2020 को मइहरवा के हल्दीघाटी मैदान में हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पिपरा जटामपुर स्थित सीo पीo हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉo पीoकेo प्रजापति तथा उनकी टीम द्वारा 82 रनों का का लक्ष्य चंद्रौटा की टीम को दिया परंतु चंद्रौटा की टीम 74 रन पर ही सिमट कर रह गई। इस प्रकार पिपरा जटामपुर की टीम ने मैच की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इस मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर आए बासुकी गुप्ता, भरत गुप्ता एडवोकेट, मौलाना शकूर, नारायण जी वर्मा, राकेश कुमार वर्मा हाजी निजामुद्दीन आदि ने विजेता टीम को जीत की बधाई दी। दुदही समाजसेवी अजीम आलम द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में उनकी पूरी टीम ने मुश्ताक अंसारी और विजय वर्मा के देखरेख में इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग किया।
पिपरा जटामपुर की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा
![](https://amitrekha.com/wp-content/uploads/2020/12/jatam-pu.jpeg)
87400cookie-checkपिपरा जटामपुर की टीम ने किया ट्राफी पर कब्जा
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित