- सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद साहनी ने आनंदनगर रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच कर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही गोरखपुर से नौतनवा रेल मार्ग पर पैसेंजर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग किया। उन्होंने कहा कि जनता के आगमन हेतु ट्रेन यात्रा काफी सुलभ, सस्ती एवं सुरक्षित यात्रा होती है। नेपाल राष्ट्र सट्टा एवं सुदूरवर्ती इलाकों से जनता का आगमन नौतनवा से गोरखपुर एवं अन्य बड़े शहरों में होता रहता है। कोरोना महामारी के चलते ट्रेन संचालन रुकने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन ने जनहित को देखते हुए बाजारों एवं गैर सरकारी सरकारी संस्थाओं का संचालन शुरू कर दिया है। कुछ ट्रेनों का भी संचालन शुरू हो गया है। नियमत गोरखपुर नौतनवा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन जनहित में अति आवश्यक है। प्रदर्शन के दौरान तमाम भाकियू के कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई