शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित न्याय दिलाना रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता – मान्धाता प्रताप सिंह
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज। अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले कसया से तहसीलदार के पद से स्थानांतरित होकर आये मान्धाता प्रताप सिंह ने तमकुहीराज तहसीलदार के पद पर मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है । पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनका अधिवक्ताओं तथा राजस्वकर्मियों ने स्वागत किया, तत्पश्चात तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।
तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने आते ही राजस्व से संबंधित मामलो को प्रमुखता और गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना मुख्य उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि राजस्व से संबंधित मामलो का त्वरित निराकरण का सार्थक प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का निराकरण, उनसे कम्युनिकेशन करके ही किया जा सकता है। शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के साथ ही उनकी समस्याओ का निराकरण करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कसया तहसील में चलाए गये भूमाफियाओं के खिलाफ जारी अभियान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि नए सिरे से राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से आख्या रिपोर्ट मंगवाकर अवैध कब्जों को खाली कराया जायेगा।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
कुशीनगर में दबे कुचले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती के शिखर पर लाने का कार्य करेगी राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी-टुनटुन पांडेय
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली