December 4, 2024

नदी में तैरता दिखा शव

Spread the love

दिनेश गुप्ता तहसील प्रभारी

देवरिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के गंडक नदी में पक्के पुल के पास एक शव नदी में तैरता दिखाई दिया। पुल से गुजर रहे किसी शख्स ने नदी की धारा के साथ बहती हुई लाश को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। नदी की धारा में बहता हुआ शव काफी क्षत विक्षत हो गया था। वायरल वीडियो में ऐसा प्रतित हो रहा था कि शव काफी पुराना है। समाचार लिखे जाने तक उसके विषय में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

65670cookie-checkनदी में तैरता दिखा शव