Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
January 8, 2025

नदी के कटान को रोकने हेतु ग्रामीणों ने संसद को सौंपा पत्र

Spread the love

नदी के कटान को रोकने हेतु ग्रामीणों ने संसद को सौंपा पत्र
इमरान अंसारी मेहरौना लार
अमिट रेखा
लार/लार क्षेत्र के ग्राम सभा दोगारी मिश्र में अभय मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा को एक पत्र सौंपा इस पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने अपने सांसद से दोगारी मिश्रा मैं लगातार हो रहे नदी के कटान वाली जगह पर पत्थर गिरवा कर या किसी तरह नदी के कटान की समस्या से छुटकारा पाने की बात कही इस बात पर सांसद ने भी लोगों की भावनाओं की कदर करते हुए नदी के कटान इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि पटनेजी में हो रहे फुटबॉल के फाइनल मैच के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि रहे सांसद रविंद्र कुशवाहा दोगारी मिश्र होते हुए पटनेजी जी के ग्राउंड पर जा रहे थे इसी बीच दोगारी मिस्र में लोगों ने उन्हें रोककर नदी की कटान वाली समस्या से अवगत कराया जिस पर आश्वासन देते हुए उन्होंने इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की बात कही

31950cookie-checkनदी के कटान को रोकने हेतु ग्रामीणों ने संसद को सौंपा पत्र