नदी के कटान को रोकने हेतु ग्रामीणों ने संसद को सौंपा पत्र
इमरान अंसारी मेहरौना लार
अमिट रेखा
लार/लार क्षेत्र के ग्राम सभा दोगारी मिश्र में अभय मिश्रा की अगुवाई में ग्रामीणों ने सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा को एक पत्र सौंपा इस पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने अपने सांसद से दोगारी मिश्रा मैं लगातार हो रहे नदी के कटान वाली जगह पर पत्थर गिरवा कर या किसी तरह नदी के कटान की समस्या से छुटकारा पाने की बात कही इस बात पर सांसद ने भी लोगों की भावनाओं की कदर करते हुए नदी के कटान इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि पटनेजी में हो रहे फुटबॉल के फाइनल मैच के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि रहे सांसद रविंद्र कुशवाहा दोगारी मिश्र होते हुए पटनेजी जी के ग्राउंड पर जा रहे थे इसी बीच दोगारी मिस्र में लोगों ने उन्हें रोककर नदी की कटान वाली समस्या से अवगत कराया जिस पर आश्वासन देते हुए उन्होंने इस समस्या से जल्द निजात दिलाने की बात कही
नदी के कटान को रोकने हेतु ग्रामीणों ने संसद को सौंपा पत्र
319500cookie-checkनदी के कटान को रोकने हेतु ग्रामीणों ने संसद को सौंपा पत्र
More Stories
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया हाई मास्ट लाईट व खड़ंजा का लोकार्पण
पथरदेवा में बीजेपी का दावा फेल, चिकित्सा के अभाव में मर रही गाय
हरीश उर्फ जीपु शाही को बनाया गया पथरदेवा मंडल का मंडल अध्यक्ष