पथरदेवा में बीजेपी का दावा फेल, चिकित्सा के अभाव में मर रही गाय
अमिट रेखा देवरिया / पथरदेवा। जनपद देवरिया के विधानसभा पथरदेवा में आज पशु इलाज हेतु बीजेपी का दावा फेल नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गायों के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय अनेको विकास खण्डों में खोली है तथा गौ माता की सेवा के लिए बीजेपी की सरकार समर्पित है। परन्तु क्षेत्र के पथरदेवा ब्लाक में पशु चिकित्सा के नाम पर कोई प्रबंध नही है। यहां कोई मवेसी डॉक्टर की उपस्थिति नही है। जानकारी के मोताबिक विधानसभा पथरदेवा के वर्तमान विधायक व प्रदेश में एक गौरवशाली पद लिए कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही के गृह क्षेत्र का मामला सामने आया है। जहां स्वयं कृषि मंत्री मवेशियों के इलाज के लिए अस्पताल खोलवाये है जो सिर्फ कागजों में निहित है मौके पर नजदीकी बाजार में कोई डॉक्टर दूर दूर तक नजर नही आ रहा है। परेशान लोग अब मवेशियों की मरने की प्रतीक्षा कर रहे है। सूचना के मोताबिक पथरदेवा ब्लाक के थाना बघौचघाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे एक गाय आज चार दिनों से बीमार है मगर उसके इलाज के लिए डॉक्टर तैनात नही है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बघौचघाट में आज से लगभग 5 साल पूर्व पशु चिकित्सा केंद्र खोलवाये परन्तु यह भी चिकित्सा केंद्र आज तक खुला नही और न किसी डॉक्टर की तैनाती हुई। सिर्फ कागजातों तक सिमट गई।
ग्राम सभा सखिनी निवासी पिंटू राय ने बताया कि हमारी गाय आज चार दिन से बीमार है मैं कई डॉक्टरों को फोन किया परन्तु मौके पर कोई उपस्थित नही हुआ। उन्होंने कहा कि मवेसी को जिला पर ले जाने हेतु कोई एम्बुलेंस तक नही है। सरकार मवेशियों के लिए कई योजनाओं को बनाई है परन्तु धरातल पर कुछ नजर नही आ रहा है। संवाद
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…