November 6, 2024

नाले में नहाने गए दो युवकों की डूबकर हुई मौत

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

महराजगंज जनपद महराजगंज कोल्हुई थाना क्षेत्र के श्रीनगर ताल से निकली पवह नाले के कवलपुर के कुकुरहवा नाला में मंगलवार की दोपहर नहाने गए तीन युवक डूब गए। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया।
हृदयविदारक हुई इस घटना में मैनहवा निवासी नूर आलम पुत्र अनवर उम्र 20 वर्ष, शाहिद रजा पुत्र अली अहमद 20 वर्ष व हमीदुल्लाह पुत्र हदीश निवासी इलाहावास उम्र 22 वर्ष श्रीनगर ताल से निकले पवन नाला के कवलपुर गांव के कुकुरहवा नाला पर नहाने गए थे। नहाते हुए वह गहरे पानी में चले गए। जिससे तीनों डूबने लगे। पास से गुजर रहे लोगों ने डूबते हुए उन्हे देखकर शोर मचाना शुरू किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। स्वजन उन्हें अलग-अलग बृजमनगंज व लक्ष्मीपुरअस्पताल ले गए।जहां हमीदुल्लाह को बृजमनगंज व नूर आलम को लक्ष्मीपुर के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि शाहिद रजा का इलाज बृजमनगंज सीएचसी में चल रहा है। युवकों की डूबने से गांव में हाहाकार मच गया।

55120cookie-checkनाले में नहाने गए दो युवकों की डूबकर हुई मौत