कुशीनगर जनपद में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर बेखौफ रूप से जारी
पटहेरवा एवं तरया पुलिस करती है संरक्षण
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा एवं तरया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के किनारे बने दर्जनों ढाबों पर सफेदपोशो एवं पुलिस विभाग की मिलीभगत से जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर बेखौफ रूप से जारी है यह पुलिस विभाग की कमाई का प्रमुख जरिया बना हुआ है इन क्षेत्रों में एक बार जो पुलिस कर्मी ट्रांसफर होकर आ जाता है वह पैसे के बल पर अपना पांव अंगद की तरह जमा बैठता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के सी ओ सर्कल तमकुहीराज के अन्तरगत राष्ट्रीय मार्ग 28 पर बने पटहेरवा से लबनिया बिहार बार्डर तक दर्जनों ढाबो इन दिनों बेश्याबृति में महारत हासिल हैं। इन ढाबो का संचालन कोई और नहीं सफेदपोश और पुलिस विभाग के कर्मचारी के द्वारा चलवाया जाता है एक ऐसा भी रसूकदार एस आई जो मंडल के बाहर तबादले के बाद भी यहाँ रह कर धंधे को चलवा रहा है। जबकि पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि हमारे तक सीमित नहीं है जो पैसा हमें मिलता है इसमें शासन एवं प्रसाशन तक यह पैसा जाता है यही वजह है कि इन थाना क्षेत्रो में जो पुलिसकर्मी आ जाता है. पहले तो ट्रांसपर जाने का नाम नहीं लेता है अगर किसी प्रकार उसका ट्रांसफर हो जाता है तो वही सफेदपोश अपनि ऊंचे पकड़ के बल पर पुलिस आई का ट्रांसफर को रोकवा देते है किसी प्रकार ट्रांसफर हो भी जाता है तो ट्रांसफर होने के बावजूद भी कुछ ही दिनों में उसी जगह पोस्टिंग करा लेते हैं चाहे बहादुरपुर चौकी हो या पटहेरवा थाना या कोई और हाइबे की कोई और चौकी क्यों ना हो . इन चौकियों पर उन्ही की पोस्टिंग होती है जो ऊंचा पहुंच और मोटा दाम दे सके। जिनका पहुंच शासन प्रशासन तक है,और यह रिश्वत या दलाली का पैसा महीने में दो बार आका तक पहुंचाते हैं। स्थानीय लोगो का यह भी कहाना है कि केवल चाय की दुकान व ढाबा दिखा कर रात में दूर दूर से काल गर्ल इन ढाबो पर रात्रि बिश्राम करती है और मुँह मांगी किमत पर अवसक्ता के हिसाब से घटना को अंजाम देती है। कई बार तो इन थानों की पुलिस भी रात्रि में गस्त के दौरान बिश्राम भी करते मजा लेते नजर आते है।
कुशीनगर जनपद में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर बेखौफ रूप से जारी
551400cookie-checkकुशीनगर जनपद में जिस्मफरोशी का धंधा जोरों पर बेखौफ रूप से जारी
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत