अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
एंकर-महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवनिया टोला भरवलिया में दस नवम्बर को सुबह 8 बजे घर के बाहर बरजा छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षो में मार पीट हो गई थी। मारपीट मे सन्तराज राय के शरीर मे गम्भीर चोटें आई थी जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था, इलाज के दौरान बीती घायल की मौत होगयी । मौत के बाद शव को परिजन थाना कोतवाली लेकर विरोध शुरू कर दिए । मान मनौवल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। कोतवाली पुलिस हमलावर पिता पुत्र को कानूनी कार्यवाही के लिए थाने उठा लाई है । घटना के सम्बंध में एसपी ने जानकारी देते कहा कि घटना में मुकदमा लिख कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
11700cookie-checkमहराजगंज के ग्राम सभा भरवलिया में हुई घटना
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार
कुशीनगर में जालसाज प्रेमिकाओं की भरमार-दर्जनों अधिकारी हो चुके हैं शिकार