October 12, 2024

कुशीनगर में जालसाज प्रेमिकाओं की भरमार-दर्जनों अधिकारी हो चुके हैं शिकार

Spread the love

कुशीनगर में जालसाज प्रेमिकाओं की भरमार
दर्जनों अधिकारी हो चुके हैं शिकार
कहीं आपकी बारी न आ जावे हो जाए तैयार
अमिट रेखा /महेश कुमार श्रीवास्तव/ कुशीनगर
कुशीनगर में इन दिनों जालसाज प्रेमिकाओं की भरमार है ,व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर हैंडल इत्यादि प्रकार की सोशल मीडिया से जोड़कर महिला प्रेमिका भोले वाले सीधे-साधे युवाओं/वयस्कों को अपने जाल में फंसाती हैं, अपनी आवश्कता अनुसार फोन रिकॉर्ड कर वीडियो बनाती हैं और आप को फंसा कर मोटे पैसो का डिमांड करती है पैसा दे दो वरना वायरल कर दूंगी,मुकदमा लिखवा दूंगी,मजबूर आदमी फसा देखकर येन-केन प्रकारेण धन का व्यवस्था कर अपने आप को अपनी मर्यादा को बचाने में महिला जालसाज फ्रेंडों से पीछा छुड़ाता है, सूत्रों का यह भी कहना है कि ऐसे जालसाज कृत्य, साइबर क्राइम में कुछ पुलिस कर्मचारी की मिलीभगत है,जो पैसा वसुलवाने से लेकर उनकी सुरक्षा तक निभाते है,और पैसे का मोल-भाव कर धन का उपार्जन तक करते है ,सूत्रों की माने तो कुशीनगर जनपद के लगभग दर्जनों बड़े अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारी लोग शिकार हो चुके हैं. तथा अपनी साख को बचाने में लाखों लाखों रुपए इसके पीछे बर्बाद कर चुके हैं, अपने मर्यादा को बचाने में इन्सान भलाई समझता हैं की मेरा पैसा लग जाय पर मेरा सम्मान बचा रहे, कुशीनगर जनपद इन दिनों जालसाज प्रेमिकाओं का हब बना हुआ है, आये दिन महिला जालसाल प्रेमिकाओं के चक्कर में सैकड़ों बुजुर्ग/ नौजवान/कर्मचारी गाढी़ कमाई बर्बाद कर रहे हैं,अब समाज में सभी को जागरूपएवं सावधान होने की जरुरत है कि कही आप की बारी न आ जावे और आप भी जालसाज प्रेमिकाओं की सिकार हो जावे !
सही मायने में महिला प्रेमिका वह साथी होती है जो उतार-चढ़ाव में आपका साथ और सहयोग करें जब आपके साथ होती है तो आपको लगता है कि आप दुनिया के सबसे खुशकिस्मत और सबसे खुशहाल व्यक्ति हैं और उसके साथ अच्छा समय बिताने का मन करता है महिला साथी का होना आपके दिल में एक तरह का एहसास होता है वह आपके जीवन में कुछ याद कर रहा होता है,जब वह महिला प्रेमिका आपके साथ होती है तो दुनिया आपके साथ होता है,!

146661cookie-checkकुशीनगर में जालसाज प्रेमिकाओं की भरमार-दर्जनों अधिकारी हो चुके हैं शिकार