September 7, 2024

महिलाओं के मंगल गीत के बीच संपन्न हुआ राम विवाह, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा

Spread the love

महिलाओं के मंगल गीत के बीच संपन्न हुआ राम विवाह, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा
अमिट रेखा /जनार्दन प्रसाद /समउर बाजार /कुशीनगर
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरा हर्दोपट्टी स्थित बेलही कुटी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राम विवाहोत्सव के अंतिम दिन बुधवार की रात हर्षोल्लास के बीच राम सीता विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाए। इसके पूर्व दिन में श्रीराम की बारात निकली गई।
मिली जानकारी के मुताबिक सेमरा हर्दोपट्टी स्थित बेलही कुटी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राम विवाहोत्सव के अंतिम दिन बुधवार की रात हर्षोल्लास के बीच राम सीता विवाह संपन्न हुआ। सायं बारात राधेश्याम मंदिर पहुंची। जहां हनुमत कथा कुंज में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। महंत बालकदास उर्फ श्यामदास व कथावाचिका सत्यामणि त्रिपाठी के रामकथा से सराबोर श्रद्धालुओं के जय श्रीराम के जयकारे से दिशाएं गुंजायमान हो उठीं। प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान प्रधान जयप्रकाश यादव, राजू सैनी, पंचा शर्मा, टोनी सिंह, प्रधान अमावस यादव, बक्शीनाथ, वीरेश सिंह सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

110640cookie-checkमहिलाओं के मंगल गीत के बीच संपन्न हुआ राम विवाह, श्रद्धालुओं ने लगाया जयकारा