July 27, 2024

महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बीते 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से लापता स्वर्ण व्यवसाई उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतक की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने देर शाम हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस लापरवाही नहीं की होती तो स्वर्ण व्यवसाई की हत्या नहीं हुई होती ।

वी/ओ- फरेंदा रेंज के जंगल में आज देर शाम बीते 15 नवंबर को लापता स्वर्ण व्यवसाई उमेश वर्मा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया । हम आपको बता दें मृतक उमेश वर्मा की पत्नी ने पुरंदरपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी । मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि बीते 15 नवंबर को उनके पति के मोबाइल नंबर पर किसी का फोन आया था जिसके बाद से ही वह अपने जेवर के बैग को लेकर घर से निकले थे देर शाम जब वापस नहीं आया और परिजनों ने जब उनके फोन किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा । जिसके बाद उमेश की पत्नी गीता ने बृजमनगंज पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कहा कि यह मामला पुरंदरपुर थाने पर है जिसके बाद यह पुरंदरपुर थाने पहुंची । पुलिस ने पहले केस दर्ज करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी ग्रामीणों के विरोध के बाद स्वर्ण व्यवसाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई । वही आज फरेंदा जंगल से स्वर्ण व्यवसाई का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ।ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस सही समय पर जांच की होती तो शायद स्वर्ण व्यपारी की हत्या नही हुई होती । पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट के सामान को भी बरामद कर लिया जाएगा ।

3320cookie-checkमहाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बीते 15 नवंबर को मदरहा ककटही गांव से लापता स्वर्ण व्यवसाई उमेश वर्मा का जंगल में शव मिलने से सनसनी