October 5, 2024

विधुत विभाग द्वारा महा कैम्प का आयोजन आज

Spread the love

अमिट रेखा-गिरजेश यादव
लक्ष्मीपुर /महराजगंज

लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित विधुत वितरण खण्ड पैसिया विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के समस्या के निदान के लिए प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार व रविवार और तृतीय शनिवार व रविवार को महा कैम्प लगाया जाता है।आज रविवार को कोटकमहरिया मैनहवा चौराहा व रामनगर बाजार में कैम्प लगाकर विजली उपभोक्ताओं के सम्पूर्ण शिकायत का समाधान किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी उप खण्ड अधिकारी विधुत विभाग अवधेश कुमार सिंह ने दी है।

3340cookie-checkविधुत विभाग द्वारा महा कैम्प का आयोजन आज