मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के द्वारा किया गया होली मिलन
देवरिया ।। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को देवरिया के भीखमपुर रोड निकट हनुमान मंदिर विवेक मिश्र के आवास पर जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला संयोजक संदीप तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भेदभाव को दूर करते हुए एक जुटता का संदेस देती है। तो वहीं जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि समाज मे फैली बुराईयों को दूर कर एक सभ्य समाज की स्थापना के लिए संगठन सदैव तत्पर रहेगा। साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दिए। बैठक में जिला विधिक सलाहकार विनय श्रीवास्तव , जिला मंत्री संजय जायसवाल , महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रियंका सिन्हा , विवेक मिश्र , अतुल राय , संजय दुबे , सतीश मिश्र , डॉ. राजेश कुमार मिश्र , राजू श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा