मंत्री के क्षेत्र में पशु चिकित्सालय केंद्र बनकर रह गया शो पीस
बघौचघाट पशु चिकित्सालय केंद्र पर नही बैठे आज तक कोई डॉक्टर
तीन साल के अंदर में ही टूटने लगे छत पर बने दीवाल की बाउंड्री – घोटाला
पशु चिकित्सालय की भूमि को नही किया गया अब तक सीमांकन करके सुरक्षित – अतिक्रमण जारी
अमिट रेखा पथरदेवा,देवरिया।। जनपद देवरिया विधानसभा पथरदेवा के अंतर्गत बघौचघाट टैक्सी स्टेण्ड
के करीब बने पशु चिकित्सालय केंद्र की दूर दशा इतनी खराब बन गयी है कि जब से इसका नवीनकरण का कार्य हुआ है तब से लेकर अब तक कोई डॉक्टर यहां नही पहुचा है। क्षेत्र के अनेको लोग पशुओ के स्वास्थ्य के लिए भटक रहे है। परन्तु अब तक यहां बघौचघाट में कोई पशु के डॉक्टर का आगमन नही हुआ है।जानकारी के मोताबिक पशु चिकित्सालय का निर्माण आज से तीन साल पहले हुआ था। नवीनकरण के 3 साल बाद आज छत पर बने दिवाल की बाउंड्री भी टूट रही है जो की जांच का विषय बना हुआ है। आगे बतादूँ की पशु चिकित्सालय की भूमि पर अतिक्रमण जारी है। अब तक पशु चिकित्सालय की भूमि का सही सीमांकन करके सुरक्षित करने का कार्य अधूरा का अधूरा है। हालांकि जिस समय इस अस्पताल का नवीनकरण हुआ था उस समय यह आदेश जारी हुआ था कि पशु चिकित्सालय की भूमि को सीमांकन करके सुरक्षित कर बाउंड्री का कार्य जल्द के जल्द कराया जाएगा। परन्तु कार्यवाही कागज के पन्नो में सिमट कर रह गयी। आज यह पशु अस्पताल कृषि मंत्री के क्षेत्र में शो पीस बनकर अपनी दूर दशा पर बदहाली की आंसू बहाने पर मजबूर हो रहा है।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा