अमिट रेखा अर्जुन शर्मा –
विशुनपुरा देवरिया।
ब्लाक पथरदेवा थाना बघौचघाट में आज कई दिनों से नहर की सफाई का कार्यक्रम चल रहा है। किसानों के हित के लिए नहर की सफाई हो रही है ताकि पानी खेतो तक जाने में कोई कठिनाई न हो पाए। परन्तु आज नहर के किनारे रखे गुमटियां व अंडे मुर्गे की दुकानें नहर की सफाई कराने में बाधा खड़ा कर रही है। एक तो गंदगियां चरम सीमा पार कर दी वही धंधा करने वाले लोग नहर में और गन्दगी फैलाने का कार्य कर रहे है। दुर्गन्ध भरी बदबू के कारण आम जनता हैरान हो रही है वही गुमटी में कर रहे गुजारा दुकानदारो के कारण सफाई में बाधाएं आ रही है।
27900cookie-checkमंत्री जी ! अतिक्रमण बना नहर की सफाई का बाधा
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..