July 27, 2024

मंदिर पुजारी के समाधी में उमड़ा जन सैलाब! नम आंखों से दी गई समाधी

Spread the love


लंबी बीमारी के कारण हुई मौत-
अमिट रेखा ब्यूरो देवरिया।
ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के अंतर्गत ग्राम सभा सखिनी मे वृस्पतिवार के दिन अस्पताल में इलाज के दौरान श्री बाबा चन्द्रनाथ मंदिर के पुजारी (महंथ) रामगिरि बाबा 75 वर्षीय का लंबी बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया, सूचना मिलने पर बाबा के जानने वाले हास्पिटल पहुचे , उनके मृत शरीर को गांव के लोग ग्राम सखिनी के मंदिर पर लाएं , जहां आज दिन शुक्रवार को उनकी समाधी दी गई। सभी ग्रामवासियो की आँखे नम रही बाबा के एक आशीर्वाद व मिलन की आस लिए लोग व्याकुल रहे परन्तु बाबा की मौत की खबर सुनकर सभी क्षेत्रवासियों दंग रह गए। कई लोग बाबा की मौत की खबर सुनकर अन्य जिलों प्रदेशो से गांव तक लौट आएं ताकि अंतिम दर्शन हो सके। नागा बाबा को आज सुबह 11 बजे के करीब मंदिर परिषद में ही समाधी दी गई। गांव की महिलाएं सहित दूर दूर के लोगो का अवागमन चालू रहा। इस बीच सपा कार्यकर्ता बलिंद्र सिंह कुशवाहा ,पिंटू सरकार, महिवाल जायसवाल, मंदिर सदस्य नागेंद्र, अखिलेश राय , शिवसागर यादव , बबलू राय, सोनू राज , मनोज गौण, कुँवर राय, मकसूदन राय, टुनटुन राय, अरविंद राय, गुड्डू, मनीष राय, नन्दू राय, रंजन श्रीवास्तव, महातम यादव पूर्व प्रधान , पंडित ओमप्रकाश दुबे, पंडित झारखंडी बाबा, मंटू राय , रामप्रताप यादव ,रणजीत राय, नन्दकिशोर राय, प्रभु नाथ राय, छोटे राय, राजेश मास्टर , शारदा भगत, मुन्ना श्रीवास्तव, आद्या राय, मुन्ना, शिव मद्देशिया, पिंकू राय, समाजसेवी दुर्गेश राय, मृन्तुंजय यादव, श्रीकांत यादव, श्रीप्रकाश पूर्व प्रधान, श्री प्रकाश गुप्ता, चन्द्रभान गुप्ता, नागेश्वर राय , व वर्तमान ग्राम प्रधान सुरेश विश्वकर्मा, हरेंद्र विश्वकर्मा, सहित समस्त गांव के पुरुष व महिलाएं मौजूद रही।

1040cookie-checkमंदिर पुजारी के समाधी में उमड़ा जन सैलाब! नम आंखों से दी गई समाधी