लूटी गई ट्रक सहित 7 लाख की कोल्ड ड्रिंक पूर्वी चंपारण क्षेत्र से छापेमारी कर पुलिस ने की बरामद
नौतन प्रखंड से अफसर खान कि रिपोर्ट
बेतिया बिहार ।। दिनांक- 07.04.2022 को सुबह करीब 03:45 बजे बेतिया जिला के लौरिया थानान्तर्गत, बेतिया – लौरिया मुख्य मार्ग पर लौरिया चौक से करीब 02 कि ० मी ० आगे कोल्ड ड्रिंक्स लदा हुआ 01 ट्रक को अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया। जिस संदर्भ में वादी मानवेन्द्र सिंह ( ट्रक चालक सह – मालिक ) . पिता- शिवशंकर सिंह सा ० चमरडीहा, थाना – खड्डा जिला कुशीनगर, उत्तरप्रदेश कि फर्दव्यान के आधार पर लौरिया थाना कांड संख्या -92 / 2022 दिनांक 07.04.2022 धारा -392 भा ० द ० वि ० के अन्तर्गत तीन – चार अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में उक्त कांड के उद्भेदन एवं लूटी गयी ट्रक सहित सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी कर दिनांक 07.04.2022 को ही उक्त ट्रक रजि ० नं०- UP 56AT 3488 को पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। साथ ही लूटे गये विभिन्न कम्पनी के कोल्ड ड्रिंक्स ( कीमत लगभग 07 लाख रूपया ) को भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर एवं बहेरी गाँव से बरामद किया गया । घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान / गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । वही छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी कुन्दन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, बेतिया, पु ० नि ० रामाश्रय यादव, पुलिस निरीक्षक, शिकारपुर अंचल बेतिया, पु ० अ ० नि ० विनोद कुमार, थानाध्यक्ष, लौरिया थाना, पु ० अ ० नि ० पूर्णकाम सामर्थ थानाध्यक्ष कंगली थाना, पु ० अ ० नि ० धनंजय कुमार , थानाध्यक्ष मैनाटाड़ थाना । पु ० अ ० नि ० नवीन कुमार, थानाध्यक्ष भंगहा थाना, पु ० अ ० नि ० प्रकाश कुमार, थानाध्यक्ष इनरवा थाना, पु ० अ ० नि ० मुन्ना सिंह, लौरिया थाना एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा