July 27, 2024

कुशीनगर परिवहन टीम द्धारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर चेकिंग अभियान चलाया गया

Spread the love

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर गाड़ियों से लगभग लाखो रूपये राजस्व की वसूली की गई

  • अमिट रेखा /राजपाठक कुशीनगर

कुशीनगर जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ एवं पाचवे दिन परिवहन विभाग के पीटीओ मय फोर्स के साथ सीट बेल्ट मोबाइल फ़ोन आदि के सन्दर्भ में मोबाईल फोन से बात करते हुए वाहन चलाना, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाना एवं टैक्स बकाया वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।शासन के निर्देश के क्रम में सम्भावना पूर्ण चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान जन सामान्य को कोविड -19 से बचाव हेतु जगरूप किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह पर गाड़ियों से लगभग लाखो रूपये की राजस्व की वसूली की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर परिवहन टीम के पी0टी0ओ0 राजकुमार सिंह,ARM सहायक छेत्रीय प्रवंधक कुशीनगर के सहयोग से पडरौना में कोविड -19से बचने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत चालकों परिचालको को जागरूप करते हुवे कोविड -19 से बचाव की जानकारी दी गई तथा अनाधिकृत रूप से संचालित बसों व बेनामी वाहनो के बिरुद्ध चेकिंग अभियान के तहत प्रवर्तन की कार्यवाही की गई उक्त के अतिरिक्त आर डी वर्मा प्राधिक द्धारा चिकित्शीय अधिकारी की संयुक्त टीम 108 बी एल एस एवं सरकारी मापदंड के अनुसार निरीक्षण किया गया। तथा संभागीय टीम द्धारा द्धारा अपने सहयोगियों के साथ कुशीनगर जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ एवं पाचवे दिन परिवहन विभाग के पीटीओ मय फोर्स के साथ कुशीनगर के सहयोग से सीट बेल्ट मोबाइल फ़ोन आदि के सन्दर्भ में वाहन चालको के फोन से बात करते हुए वाहन चलाना, बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चलाना एवं टैक्स बकाया वाले वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।शासन के निर्देश के क्रम में सद्भभावना पूर्ण चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान जन सामान्य को कोविड -19 से बचाव हेतु जगरूप किया गाड़ियों का चालान व परिवहन बिभाग के द्धारा गाड़ियों का चालान एवं १ गाड़ी सीज की गई तथा लगभग लाखो रूपये की राजस्व वसूली की गई।

72160cookie-checkकुशीनगर परिवहन टीम द्धारा सड़क सुरक्षा सप्ताह पर चेकिंग अभियान चलाया गया