June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

एस. डी. ओ. ने किया विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण-

नन्हे तिवारी

बघौचघाट देवरिया।

देवरिया जिले के विद्युत उपकेंद्र बघौचघाट के अंतर्गत  बघौचघाट बाज़ार में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या लगातार चली आ रही थी।जिसका निरीक्षण  विद्युत विभाग के एस डी ओ विजय कुमार द्वारा किया गया। एस. डी. ओ. ने विद्युत उपकेंद्र के जे ई हरिनंदन राय को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि बाज़ार की लाइट अतिशीघ्र ठीक कराया जाय। आगे एस. डी. ओ. साहब ने कहा कि अगले महीने से बघौचघाट बाज़ार में जर्जर तार की समस्या को भी खत्म कर केबल का तार भी लगवाने का भी कार्य चालू करवा दिया जाएगा। यह टैंडर स्तंभ पावर को दे दिया गया है इसके पश्चात उपकेंद्र के सारे लाइनमैनो को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से कोई भी शिकायत मेरे पास आएगी तो आप अपने उपर कार्यवाही को तैयार रहे। निरीक्षण के दौरान बघौचघाट के समाजसेवी महिवाल जयसवाल, फिटर मैनेजर मनोज पाल, लाइनमैन सुधीर, संदीप, रविंदर, बाल्मीकि, समसुल , गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com