नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।
देवरिया जिले के विद्युत उपकेंद्र बघौचघाट के अंतर्गत बघौचघाट बाज़ार में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या लगातार चली आ रही थी।जिसका निरीक्षण विद्युत विभाग के एस डी ओ विजय कुमार द्वारा किया गया। एस. डी. ओ. ने विद्युत उपकेंद्र के जे ई हरिनंदन राय को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि बाज़ार की लाइट अतिशीघ्र ठीक कराया जाय। आगे एस. डी. ओ. साहब ने कहा कि अगले महीने से बघौचघाट बाज़ार में जर्जर तार की समस्या को भी खत्म कर केबल का तार भी लगवाने का भी कार्य चालू करवा दिया जाएगा। यह टैंडर स्तंभ पावर को दे दिया गया है इसके पश्चात उपकेंद्र के सारे लाइनमैनो को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से कोई भी शिकायत मेरे पास आएगी तो आप अपने उपर कार्यवाही को तैयार रहे। निरीक्षण के दौरान बघौचघाट के समाजसेवी महिवाल जयसवाल, फिटर मैनेजर मनोज पाल, लाइनमैन सुधीर, संदीप, रविंदर, बाल्मीकि, समसुल , गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आने वाले त्योहारो के मद्धेनज़र बघौचघाट थाने मे हुई पीस कमेटी की बैठक