June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

चांदपार ग्रामवासियों ने भटनी थाने का किया घेराव

( तहसील प्रभारी)

दिनेश गुप्ता

देवरिया।।

भटनी उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के ग्रामसभा चाँदपार के मोहन यादव और ठाकुर कोडरा के कुछ व्यक्तियों के बीच चाँदपार चौराहे दिनांक 20- जुलाई 2021 को पर मामूली कहा सुनी हो जाने से गुस्साए ठाकुर कोडरा के अपराधी प्रवृति के कुछ लड़के विशाल उर्फ गोलू,
बलिंदर राजभर, सोनू यादव, मनोज यादव, प्रियांशु तिवारी ने के सह पर मोहन यादव और दूधनाथ कुशवाहा के उपर जानलेवा हमला कर अधमरा कर के भाग गए ।इस घटना की सूचना थाना प्रभारी भटनी को दिया गया तो इसकी सुनवाई 24 जुलाई तक नहीं हुआ जिसके कारण पीड़ित के गांव वाले क्षुब्ध हो गए और पीड़ित मोहन को न्याय दिलाने के उद्देश्य से भीम यादव यूवा जागरूक नागरिक के सहयोग से थाने का घेराव कर न्याय की मांग करने लगे,बिगड़ती माहौल को देखते हुए आनन फानन ने सभी अपराधी लड़को के ऊपर IPC की धारा 147,148,149,323,504,506 एवं 308 के तहत मुकदमा दर्ज किए और इनकी गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर ही करने की सांत्वना भी दिए।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com