June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

कुशीनगर।ऑलइंडिया मोमिन अंसार सभा का एक बैठक

कुशीनगर।ऑलइंडिया मोमिन अंसार सभा का एक बैठक मदरसा फैजुल उलूम पडरौना में हुआ जिसमें मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व जनरल सेक्रेटरी एवं मोमिन अंसार सभा के प्रदेश अध्यक्ष(प्रबुद्ध- प्रकोष्ठ) डॉक्टर आलमीन अंसारी व प्रदेश उपाध्यक्ष कारी इजतुल्लाह अंसारी रहे एवं बैठक में संचालन जिला प्रभारी मो० मोईनुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर आलमीन अंसारी द्वारा कहा कि मोमिन अंसार सभा इंसानियत की मदद करने वाली तंजीम है और इंसानियत का भला तब तक नहीं होसकता जब तक इस कौम की तालिम (शिक्षा) का अभाव रहेगा। उन्होंने ने मोमिन अंसार के साथ सभी मुस्लिम समाज के दलित, पिछड़े वर्गो के शैक्षणिक समाजिक आर्थिक व राजनैतिक उत्थान के लिए शिक्षा संघर्ष एवं संगठित होकर तालीम हासिल करने पर जोर दिया । जिला प्रभारी मोइनुद्दीन अंसारी ने मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे विद्वतजन से जुड़ने पर मोमिन अंसार सभा में एक नई ताकत पैदा हुई और राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अंसारी के हाथों को मजबूती मिली है। बैठक में हाफिज ताहिर अंसारी, नायब सदर मौलाना रहमतुल्लाह अंसारी, संरक्षक शाकिर अली अंसारी, जिला सचिव मेराज अहमद अंसारी व जिला सचिव सेराज अंसारी सम्बोधित किया व सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। तो वही जिला कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारीगण को मुख्यातिथि द्वारा व जिला प्रभारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । बैठक में उपस्थित रहे अयूब आसरी, शमशेर अंसारी, वारिश अंसारी, मौलाना आफताब, अबुलैस अंसारी मीडिया प्रभारी, मकबूल अंसारी, नसीम अंसारी,रईस अंसारी, जावेद अंसारी, सब्बीर, नौशेर,मौलाना अतहर, हाफिज मुबारक,नुरुल्लाह अंसारी, प्रवेज आदि मौजूद रहे।आखिर में मौलाना रहमतुल्लाह साहब ने मुल्क में अमन ,भाई चारा, एकता ,आपसी मतभेद को भुलाकर एक व नेक रहने के लिए खुदा से दुआ किया।

अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com