December 29, 2024

कुशीनगर के सलेमगढ़ में क्रिकेट मैच का आयोजन

Spread the love

कुशीनगर के सलेमगढ़ में क्रिकेट मैच का आयोजन
अमिट रेखा /शौकत अली / तरेया सुजान /कुशीनगर

राष्ट्रीय राजमार्ग २८ के बगल बिहार बार्डर के पास ग्राम सभा सलेमगढ़ के जमुनिया टोला में आजाद हिन्द क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ,यह मैच बसडीला एवं पंच देवरी के बीच हुआ।विजेता पंच देवरी की टीम रही। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री निलय सिंह रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मैच बसडीला एवं पंच देवरी के बीच हुआ।विजेता पंच देवरी की टीम रही।
आयोजक मंडल में विकास सिंह,दीनानाथ सिंह पटेल,सुजीत यादव,संजय सिंह आदि रहे।

104070cookie-checkकुशीनगर के सलेमगढ़ में क्रिकेट मैच का आयोजन