January 21, 2025

देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए-अरुन राजभर

Spread the love

देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए-अरुन राजभर

अमिट रेखा नन्हे तिवारी
पथरदेवा – देवरिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने शनिवार को सोन्हूला ग्राम पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी शोषित, वंचित, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों के हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ रही है, देश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए आज शोषित, वंचित, पिछड़ा, दलित वर्ग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जुड़ता जा रहा है, सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अभी से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं । पिछड़े वर्ग के 27 % आरक्षण में ओबीसी वर्ग में कुछ विशेष समुदाय आरक्षण की सुविधा पर पूरी तरह काबिज हो गए है ।वही 22.5% दलितआरक्षण में दलित वर्ग में कुछ विशेष समुदाय आरक्षण की सुविधा पर पूरी तरह काबिज हो गए है जिसकी वजह से इसका लाभ समान रूप से सभी समुदायों को नहीं पहुंच रहा है। आरक्षण की सुविधा लेकर एक ऐसा संपन्न वर्ग विकसित हो गया, जिसने आरक्षण की सभी सुविधाएं अपने तक केन्द्रित कर ली हैं। जो रोटी मिल बांट का खानी थी, उसको उसी वर्ग के कुछ विशेष समुदायों ने अकेले खा लिया, और अन्य समुदाय सामाजिक न्याय से वंचित रह गए। ओबीसी /दलित वर्ग के मजबूत वर्गों से मुक्ति दिलाने के लिए रोहिणी आयोग की रिपोर्ट जो राष्ट्रपति के पास मौजूद है उसको लागू करने के लिए सुभासपा के अलावा कोई दल नहीं बोल रहा है।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष रवींद्र राजभर ,बृजेश राजभर मंत्री प्रतिनिधि , भोजपुरी सिंगर दीपक चौबे प्रदीप कुमार राव जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिजीत चौरसिया अतुल पांडेय अनुराग सिंह वीरेंद्र यादव,अनन्या वर्मा ,मो ० जावेद,बलवंत कुशवाहा , जगत कुमार चौहान ,निलेश विश्वकर्मा,प्रदीप समर , देवेंद्र राजभर , प्रवीण राजभर ,सिकंदर राजभर , रामकुशुन राजभर , आदि लोग उपस्थित रहे । संचालन-मनसंधु राजभर, अध्यक्षता सुभाष राजभर ने किया ।

172970cookie-checkदेश में वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन एजुकेशन भी लागू होना चाहिए-अरुन राजभर