कुशीनगर के सलेमगढ़ में क्रिकेट मैच का आयोजन
अमिट रेखा /शौकत अली / तरेया सुजान /कुशीनगर
राष्ट्रीय राजमार्ग २८ के बगल बिहार बार्डर के पास ग्राम सभा सलेमगढ़ के जमुनिया टोला में आजाद हिन्द क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ,यह मैच बसडीला एवं पंच देवरी के बीच हुआ।विजेता पंच देवरी की टीम रही। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री निलय सिंह रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक यह मैच बसडीला एवं पंच देवरी के बीच हुआ।विजेता पंच देवरी की टीम रही।
आयोजक मंडल में विकास सिंह,दीनानाथ सिंह पटेल,सुजीत यादव,संजय सिंह आदि रहे।
1040700cookie-checkकुशीनगर के सलेमगढ़ में क्रिकेट मैच का आयोजन
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न