कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया।। बघौचघाट थाना के थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने दिन रविवार को बघौचघाट व्यापारियों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें व्यापारियों द्वारा उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया। इस पर व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत कराया इसमें मुख्य रूप से सड़क अतिक्रमण,टैक्सी स्टैंड के पास नहर में गंदगी को फेंकना,पुल के पास गंदगी करना आदि समस्या रही। इसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तुरंत ही सिपाहियों को आदेश ही कर दिया कि यह समस्या खत्म हो जाए इसके बाद थाना प्रभारी ने सबके सामने बघौचघाट तिराहे पर पुलिस पिकेट और लाइट लगवाने का प्रस्ताव सबके सामने रखा इस पर सारे व्यापारियों ने हामी भरी की यह अच्छा प्रस्ताव है इस को जल्द से जल्द करा दिया जाए इसके बाद थाना प्रभारी ने कहा कि कम से कम मेन रोड पर जो भी व्यापारी बंधु अपना व्यापार खोल कर बैठे हैं सक्षम हो तो अपने दुकान के आगे एक एक सीसीटीवी कैमरा लगवा ले अगर पांच सात भी कैमरा लग जाता है तो सबके लिए अच्छा होगा।व्यापारियों को थाना प्रभारी कि यह पहल अच्छी लगी और सबने साथ देने का भरोसा दिलाया। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान रामविलास यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, व्यापारी विनोद गुप्ता ,बंसराज गुप्ता ,प्रमोद वर्मा ,सुदामा प्रजापति, राजकुमार वर्मा ,कुंवर वर्मा ,गुलाब जयसवाल महिवाल जायसवाल ,जवाहर वर्मा ,बनारसी वर्मा ,रंजन श्रीवास्तव, अजय बरनवाल ,जयराम बरनवाल ,संदीप राय ,सुधांशु वर्मा, रामप्रवेश सिंह ,मंटू वर्मा ,दिलीप बर्मा सहित उपनिरीक्षक सुमित कांत आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा