February 18, 2025

कल पड़ी जाएगी ,ईद की नमाज

Spread the love

ईदगाह और मस्जिदों में पांच-पांच लोग ही अदा कर सकेंगे नमाज

अख्तर सिद्दीकी

देवरिया

रोजेदारों का कल 30 रोजा मुकम्मल हो रहा है।कल सुबह में रोजेदार अपनी ईद उल फितर की नमाज अदा करेंगे।करोना जैसे वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ देश जूझ रहा हैं।
मुस्लिम समाज के लोग कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कल सुबह अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा करेंगे।
शहर और गांव में के मस्जिदों में शारीरिक दूरी बनाकर हकीदत के साथ त्यौहार की मान्यता को पूरा करेंगे।
मुस्लिम समाज के उलमाओं ने फतवा जारी कर कहा हैं। कि करोना गाइड का पालन बहुत ज़रूरी है शासन के नियमों ध्यान में रख नमाज ज़रूरी है।आज देश की हालात बहुत खराब है। बहुत ज्यादा मौत हो रही है।इसलिए आप लोग मास्क ज़रूर लगाकर नमाज पड़े।ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।बीमारी गांव में बहुत तेजी फैल रहा है।आपस में त्यौहार के दिन आप हाथ ,गले मिलने परहेज करें।
शहर व गांव में अदा की होगी ईद की नमाज।बघौचघाट जमा मस्जिद 7 बजे
मेहा हरहंगपुर 6:30 बजे
बसडीला मैनुद्दीन 7:10
मलसी 7 बजे
मोतीपुर 8 बजे।
सेमरी 8 :10
रामपुर 8:30

61180cookie-checkकल पड़ी जाएगी ,ईद की नमाज