अख्तर सिद्दीकी
देवरिया।
आज दिन शुक्रवार को थाना क्षेत्र ब्लाक पथरदेवा मे पांच-पांच लोग ही कोरोना की वजह से नमाज अदा कर सकें। लोगों ने नमाज के बाद अल्लाह से कोरोना बीमारी के लिए मुल्क सलामती की दुवा मांगी इस बीच पूरे क्षेत्र में बघौचघाट थाना प्रभारी ने अपने पुलिस बल के साथ गस्त करते दिखाई दिए।पूरे क्षेत्र में शांति के साथ लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपनी नमाज को मुकम्मल किया।मुल्क सलामती के लिए दुआ किए।इस दौरान जमा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती जहीर ने कहा कि आज पूरा मुल्क इस गंभीर बीमारी सेे जूझ रहा है।ऐसे में अपने को सरकार के नियमों का पालन के साथ अपने महफूज रखना बहुत ज़रूरी है।आज अल्लाह हम सभी से कितना नाखुश है।आज हम सभी परेशान है।हम सबसे क्या गलती हुई है।आइये हम सब दूआ करें अल्लाह तबारक ताला से आने वाला वक़्त हम सबके लिए ठीक हो।
More Stories
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही तरकुलवा के मुसहरी और पड़ियापार में आयोजित कार्यक्रम में हुए उपस्थित
कृषि मंत्री ने पुराने कार्यकर्ताओ को दिया सम्मान बनाया मंडल संयोजक
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई