अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा नयनसर के टोला सोनौली में मंगलवार को टीटीएस क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान, व प्रधान प्रत्याशी अब्दुल कलाम ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद दो टीमें के खिलाड़ियों से परिचय किया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों में परिस्पर्धा उतपन्न होती है। खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है,सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की तरह खेलना चाहिए। दौरान,अजमलहुसैन,जाकिर अली, एराज अहमद, इरशाद हुसैन, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अहसान,जावेद, जियाउद्दीन,के साथ सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।
245800cookie-checkखेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है- इनामुल
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..