अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज:निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा चरगहां गांव के छावनी टोले पर मंगलवार शाम एक तेंदुआ पहुंच गया। गांव के गोरख यादव की झोपड़ी में बांधी गयी बकरी का शिकार कर लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भागा। छावनी टोले पर गोरख यादव का घर बाहरी हिस्से में है। गोरख की बकरी झोपड़ी में बांधी गयी थी। तेंदुआ सुनसान देख बकरी को अपने चंगुल में ले लिया। बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए।लोगों ने शोर मचाते हुए लाठी-डंडा लेकर तेंदुए को दौड़ाना शुरू किया। शोर सुनकर तेंदुआ भाग निकला, लेकिन गांव के लोग दहशत में हैं।वही ग्राम प्रधान मकसूदन कुशवाहा ने बताया कि तेंदुआ के बार-बार आने की सूचना वन विभाग को दी जा रही है, लेकिन विभाग के लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। कभी भी गांव मे बड़ी अनहोनी हो सकती है।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई