कार ने मारी ठोकर बाइक सवार हुए घायल
अमिट रेखा/अरविंद कुमार तर्कशील/जंगल नौगांवा /कुशीनगर
जनपद के तमकुही तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पडरौना तमकुहीं मार्ग पर मारुति व बाइक की भिड़ंत से 2 लोग घायल हो गए एक का पैर टूटा। बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी निवासी अवधेश मद्धेशिया पुत्र दुखी मद्धेशिया व अली हुसैन जो बीते दिनों तमकुही राज से बाजार करके घर जा रहे थे कि गौरी जगदीश के पास अचानक पीछे से आ रही मारुति जेन कार ने ठोकर मार दी जिससे बाईक सवार अलीहुसैन व अवधेश घायल हो गए। वही अवधेश का पैर फैक्चर हो गया जिसे अवधेश की हालत गम्भीर देखते हुए आनन-फानन में ग्रामीणों ने तमकुही राज सीएचसी में भर्ती कराया कुछ ट्रीटमेंट करने के बाद अवधेश मद्धेशिया की हालात को देखते हुए वहां से तुरंत गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मारुति चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी सूचना अवधेश ने बिशुनपुरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप