October 5, 2024

अधेड़ का अज्ञात शव मिलने से ग्रामीण दहशत में पुलिस जांच में जूटी

Spread the love

अधेड़ का अज्ञात शव मिलने से ग्रामीण दहशत में पुलिस जांच में जूटी
अमिट रेखा – सुगन्ध गुप्ता/बनकटा बजार/कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बरदहा बाजार स्थित एक पोखरे में शनिवार की शाम लगभग पांच बजे के आसपास एक पच्चास वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त गांव के दक्षिण दिशा में स्थित के पोखरी के पास शाम को पांच बजे कुछ लोग घूमने गये थे इसी दौरान एक ब्यक्ति ने पोखरे में एक शव तैरते देखा। इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गये। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने ग्रमीणों के मदद से शव को बाहर निकलवा कर वहां मौजूद लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। उसके बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार दिन के दो बजे तक वह इधर उधर घूमता देखा गया था। मौत के कारणों का पता पीएम के बाद ही चल सकेगा।

109520cookie-checkअधेड़ का अज्ञात शव मिलने से ग्रामीण दहशत में पुलिस जांच में जूटी