October 10, 2024

विजय संकल्प रैली होगी ऐतिहासिक – श्रीकांत सिंह पटेल

Spread the love

विजय संकल्प रैली होगी ऐतिहासिक – श्रीकांत सिंह पटेल

अमिट रेखा /मनीष तिवारी,पिपराघाट/कुशीनगर 

कुशीनगर जिला के लीलावती देवी स्टेडियम में अपना दल (एस)की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय उद्योग,वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल” विजय संकल्प रैली “करने जिला कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम में सुबह दस बजे आएगी , अनुप्रिया पटेल का सपना अपने पिता सोनेलाल पटेल के अधूरे सपने को पूरा करना है ।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला उपाध्यक्ष एवं 331 विधानसभा तमकुही राज के प्रत्याशी श्रीकांत सिंह पटेल ने कहा कि 5 दिसंबर रविवार को कुशीनगर जिला के लीलावती देवी स्टेडियम में अपना दल (एस)की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय उद्योग,वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल” विजय संकल्प रैली “करने जिला कुशीनगर के लीलावती देवी स्टेडियम में सुबह दस बजे आएगी | इसलिए जनता से अपील हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर केंद्रीय मंत्री की बातों को सुने और लाभ उठाएं | इसी क्रम में प्रत्याशी श्रीकांत सिंह पटेल ने बताया कि भाजपा गठबंधन से अपना दल (एस) इस बार तमकुही राज विधानसभा में वनवास को खत्म करेगी और मैं इस विधानसभा से विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ूगा तथा एन डी ए गठबंधन का जीत का झंडा लहराउंगा | युवा नेता श्रीकांत सिंह पटेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का सपना अपने पिता सोनेलाल पटेल के अधूरे सपने को पूरा करना है | इस दौरान 5 दिसंबर को कुशीनगर में विजय संकल्प रैली को सफल बनाने की रणनीति के दौरान जिला उपाध्यक्ष एवं तमकुही राज विधानसभा 331 से भाजपा गठबंधन से उम्मीदवार श्रीकांत सिंह पटेल के साथ काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे

109600cookie-checkविजय संकल्प रैली होगी ऐतिहासिक – श्रीकांत सिंह पटेल